संदर्भ:

छात्रों में डाक स्टाम्प संग्रह में रूचि पैदा करने के लिए भारतीय डाक द्वारा दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। 

दीन दयाल स्पर्श योजना

  • स्पर्श योजना का तात्पर्य शौक के रूप में स्टाम्प में अभिरूचि और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति (SPARSH- Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby) है ।
  • डाक विभाग ने वर्ष 2017-18 में स्कूली छात्रों के बीच फिलैटली (Philately) को बढ़ावा देने के लिए कक्षा VI से IX तक के बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए यह योजना शुरू की थी।

डाक स्टाम्प संग्रह एवं संकलन व उनके अध्ययन को फिलैटली कहा जाता है। 

  • इसमें फिलैटली को शौक के रूप में अपनाने वाले विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत, इस वर्ष फिलैटली में रुचि रखने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 40 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी।
  • एक शौक के रूप में डाक स्टाम्प संग्रह के बहुत सारे शैक्षिक लाभ हैं क्योंकि यह उस अवधि की सामाजिक-आर्थिक राजनीतिक वास्तविकता के बारे में बहुत कुछ सिखाता है जिसमें डाक स्टाम्प जारी किया गया है या जिस विषय पर इसे जारी किया गया है।
  • छात्रवृत्ति की राशि 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 6000 रुपये प्रति वर्ष होगी जो तिमाही आधार पर देय होगी।
  • छात्रवृत्ति के लिए चयन एक वर्ष के लिए होगा तथा पहले से चयनित छात्र द्वारा अगले वर्ष छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने पर कोई रोक नहीं होगी।

पात्रता की शर्त

  • अभ्यर्थी भारत में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय का छात्र होना चाहिए।
  • संबंधित स्कूल में फिलैटली क्लब होना चाहिए तथा अभ्यर्थी उस क्लब का सदस्य होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को पिछली वार्षिक परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड/ ग्रेड अंक प्राप्त करने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5% की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

  • योजना के अंतर्गत चयन फिलैटली पर परियोजना कार्य के मूल्यांकन और सर्किल स्तर पर आयोजित फिलैटली क्विज में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
  • सर्किल स्तर पर डाक अधिकारियों और प्रख्यात फिलेटलिस्टों की एक समिति भी गठित की जाएगी।

Also Read:

भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंध

Shares: