संदर्भ:
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री ने खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया 19 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में।
अन्य संबंधित जानकारी
- कीर्ति कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उपकरणों और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के आधार पर एक एकीकृत प्रतिभा पहचान वास्तुकला विकसित करना है।
- यह युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केन्द्रीय क्षेत्र योजना है।
- स्काउटिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत में पहली बार है।
कार्यक्रम का पहला चरण
- इसे इस वर्ष 12 मार्च को चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रतिभा पहचान प्रक्रिया का प्रत्येक चरण व्यापक और सुलभ हो।
- कार्यक्रम का लक्ष्य सभी राज्यों को शामिल करके और जिलों को मूल्यांकन की इकाई मानकर वित्त वर्ष 2024-25 में 20 लाख मूल्यांकन प्राप्त करना है ।
- 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 51,000 मूल्यांकन किए गए । महाराष्ट्र और हरियाणा में सबसे ज़्यादा मूल्यांकन हुए – क्रमशः 9168 और 4820 , उसके बाद असम में 4703 मूल्यांकन हुए ।
- कीर्ति 11 खेलों में 9-18 वर्ष की आयु के महत्वाकांक्षी एथलीटों का मूल्यांकन करती है : तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती।
- पहले चरण में एथलेटिक्स और फुटबॉल में सबसे अधिक भागीदारी देखी गई।
कार्यक्रम का महत्व
- यह कार्यक्रम 2036 तक शीर्ष 10 खेल राष्ट्रों में शामिल होने तथा 2047 तक शीर्ष पांच राष्ट्रों में शामिल होने की राष्ट्र की आकांक्षा के अनुरूप है ।
- देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओं की खोज करना तथा खेलों को नशीली दवाओं तथा अन्य गैजेट की लत पर अंकुश लगाने के साधन के रूप में उपयोग करना।
- कीर्ति की पारदर्शी चयन प्रक्रिया दीर्घकालिक क्षमता वाले होनहार एथलीटों की पहचान करने के लिए आईटी और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करती है