संदर्भ:

हाल ही में, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) ने “मिलियन डिज़ाइनर्स, बिलियन ड्रीम्स” पहल की शुरूआत की घोषणा की।

अन्य संबंधित जानकारी

  • यह एक अभिनव कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को सिस्टम डिजाइन कौशल सिखाकर उन्हें सशक्त बनाना है।
  • यह ग्रामीण नेतृत्वकर्ताओं, अग्रणी परिवर्तनकर्ताओं और ग्राम उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करता है तथा उन्हें प्रभावशाली और मापनीय समाधान विकसित करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता प्रदान करता है।
  • यह पहल अकादमिक कार्यक्रम हेतु नेतृत्व (LEAP) की अगुवाई में तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से की जा रही है।

कार्यक्रम के प्राथमिक उद्देश्य निम्न हैं:

  • व्यवस्था परिवर्तन को संचालित करने के लिए डिजाइन फ्रेमवर्क में प्रतिभागियों की दक्षता को बढ़ाना।
  • जटिल चुनौतियों से निपटने के लिए विविध हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना।
  • रचनात्मकता और स्वामित्व के माध्यम से बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए आत्मविश्वास और एजेंसी को बढ़ावा देना।

अकादमिक कार्यक्रम हेतु नेतृत्व (LEAP)

  • अकादमिक कार्यक्रम हेतु नेतृत्व (Leadership for Academics Program-LEAP) एक उत्प्रेरक संगठन है जो हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) में डिजाइन प्रयोगशाला (D-Lab) द्वारा भारत में विकसित बहु-विषयक कार्य से उभरा है, जिसमें बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) द्वारा मूल निवेश प्रदान किया गया है। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 

  • यह भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित एक प्रमुख गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) को वर्ष 2010 में पूर्ववर्ती स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना (SGSY) का पुनर्गठन करके एक मिशन-मोड योजना के रूप में शुरू किया गया था। 
  • वर्ष 2016 में, कार्यक्रम का नाम बदलकर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) कर दिया गया। 
  • इस केन्द्र प्रायोजित योजना का वित्तपोषण केन्द्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से करती हैं।
  • यह गरीबों, विशेषकर महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों (SHGs) जैसी मजबूत संस्थाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है तथा इन संस्थाओं को विभिन्न वित्तीय सेवाओं और आजीविका तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाता है। 
  • मिशन में चार घटक शामिल हैं:- (i) सामाजिक लामबंदी, सामुदायिक संस्था एवं क्षमता निर्माण (ii) वित्तीय समावेशन (iii) आजीविका संवर्धन और (iv) संमिलन। 

Also Read:

महाराष्ट्र का पहला हाथी रिजर्व

Shares: