संबंधित पाठ्यक्रम:

सामान्य अध्ययन-2: स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधन से संबंधित सामाजिक क्षेत्र/सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित विषय।

संदर्भ: 

हाल ही में, केरल ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना में शामिल होने के लिए केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

अन्य संबंधित जानकारी

  • समझौता ज्ञापन के अनुसार, पीएम श्री स्कूल नई शिक्षा नीति, 2020 के नए पाठ्यक्रम और शैक्षणिक ढांचे के अनुसार विकसित राज्य पाठ्यक्रम ढाँचे का पालन कर सकते हैं।
  • यह कदम वित्तीय दबाव के कारण उठाया गया है क्योंकि केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा के तहत ₹456 करोड़ और पिछले वर्षों के बकाया, कुल ₹1,158 करोड़ रोक लिए थे।
  • केरल के इस योजना में शामिल होने के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर न करने वाले राज्य  तमिलनाडु और पश्चिम ही हैं।

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना

2022 में शुरू किया गया पीएम श्री स्कूल योजना, शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रायोजित एक केंद्र प्रायोजित योजना है।

लक्ष्य: मौजूदा स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कार्यान्वयन का प्रदर्शन करना तथा उन्हें समय के साथ अनुकरणीय स्कूल बनाना। 

उद्देश्य: 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूल विकसित करना जो गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढाँचे, विविध शिक्षण अवसरों और सभी छात्रों के लिए पर्याप्त संसाधनों के साथ समावेशी, सुरक्षित और आकर्षक शिक्षण वातावरण प्रदान करें।

पात्रता: केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित विद्यालय और सभी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जो गैर-परियोजना हैं और स्थायी भवनों से चल रहे हैं।

योजना की अवधि: योजना की अवधि 2022-23 से 2026-27 तक है, जिसके बाद इन विद्यालयों द्वारा प्राप्त मानकों को बनाए रखना राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की जिम्मेदारी होगी।

निगरानी ढाँचा: इसमें एक स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन ढाँचा (SQAF) है जो प्रत्येक स्कूल द्वारा प्राप्त की जाने वाली दक्षता के स्तर को दर्शाता है। इसके अलावा, इस योजना में गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक व्यापक, मज़बूत ICT आधारित ट्रैकिंग, निगरानी और मूल्यांकन तंत्र भी है।

सम्पूर्ण भारत में आवंटन: प्रति ब्लॉक/यूएलबी अधिकतम दो विद्यालयों (एक प्राथमिक एवं एक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक) का चयन किया जाना है, जिसकी उच्च सीमा सम्पूर्ण भारत में 14500 है।

पीएम श्री योजना के स्तंभ: NEP 2020 के 9 अध्यायों से प्राप्त पीएम श्री स्कूलों के 6 स्तंभ हैं-

  • स्तंभ 1- पहुंच अवसंरचना – पर्याप्तता, कार्यक्षमता, सौंदर्यशास्त्र और सुरक्षा
  • स्तंभ 2- मानव संसाधन और विद्यालय नेतृत्व
  • स्तंभ 3- प्रबंधन, निगरानी और शासन
  • स्तंभ 4- लाभार्थी संतुष्टि
  • स्तंभ 5- पाठ्यक्रम, शिक्षणशास्त्र और मूल्यांकन
  • स्तंभ 6- समावेशी अभ्यास और लैंगिक समानता

Sources:
The Hindu
Indian Express

Shares: