संबंधित पाठ्यक्रम   

सामान्य अध्ययन-2: द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक समूह तथा भारत से संबंधित और/अथवा भारत के हितों को प्रभावित करने वाले करार।

सन्दर्भ: नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।

अन्य संबंधित जानकारी

  • विदेश मंत्री डेविड वैन वील ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल के साथ बैठक की।
  • उन्होंने नोएडा में डच सेमीकंडक्टर कंपनी NXP का भी दौरा किया।

बैठक की मुख्य विशेषताएं

  • उभरती प्रौद्योगिकियों में साझेदारी:  
    • सेमीकंडक्टर एवं संबंधित उभरती प्रौद्योगिकियों पर साझेदारी से संबंधित समझौता ज्ञापन (MoU)।
    • डिजिटल एवं साइबर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु संयुक्त आशय घोषणा (Joint Declaration of Intent)।
  • व्यापार और आर्थिक संबंध:  
    • संयुक्त व्यापार एवं निवेश समिति के माध्यम से सहयोग को बढ़ाना, व्यापार सुगमता से जुड़े मुद्दों का समाधान तथा द्विपक्षीय निवेश को प्रोत्साहन।
    • गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) के विकास हेतु समझौता ज्ञापन
    • समुद्री एवं शिपिंग क्षेत्रों में जारी सहयोग को मजबूत करना, विशेषकर ग्रीन शिपिंग, बंदरगाह विकास तथा जहाज निर्माण के क्षेत्रों में।
    • फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण उत्पादों के क्षेत्र में सहयोग पर नया समझौता, जिसका उद्देश्य WAH (जल, कृषि और स्वास्थ्य) एजेंडे के तहत परिणामों को सुदृढ़ और बेहतर बनाना है।
  • क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे:  
    • हिंद-प्रशांत, यूक्रेन, दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया/मध्य पूर्व तथा अन्य साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा।
    • आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा की गई और व्यापक एवं निरंतर तरीके से आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को दोहराया।
  • रक्षा सहयोग: रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एक संस्थागत फ्रेमवर्क प्रदान करने हेतु एक लेटर ऑफ इंटेंटका आदान-प्रदान किया गया।

भारत–नीदरलैंड संबंध:    

  • आर्थिक संबंध: नीदरलैंड विश्व में भारत का 11वाँ सबसे बड़ा मर्चेंडाइज (वस्तु)  व्यापार साझेदार तथा यूरोपीय संघ में सबसे बड़ा साझेदार है। वित्त वर्ष 2023–24 के दौरान, नीदरलैंड के साथ कुल मर्चेंडाइज व्यापार 27.341 बिलियन अमेरिकी डॉलर (2,26,425 करोड़ रुपये) रहा।
  • जल प्रबंधनअप्रैल 2021 में आयोजित वर्चुअल शिखर सम्मेलन में ‘जल पर रणनीतिक साझेदारी’ की स्थापना और जल संबंधी संयुक्त कार्य समूह (JWG) को मंत्रिस्तरीय स्तर पर उन्नत करने के निर्णय से जल क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को नई गति मिली है।
  • स्वास्थ्य सहयोगस्वास्थ्य एवं जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु जनवरी 2014 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य संक्रामक रोगों तथा एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध से जुड़ी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों पर वैश्विक अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करना है।
  • भारतीय समुदाय एवं छात्र: नीदरलैंड में यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा भारतीय प्रवासी समुदाय (यूके के बाद) तथा मुख्यभूमि यूरोप का सबसे बड़ा भारतीय समुदाय निवास करता है। इसकी कुल संख्या लगभग 2,60,000 है, जिसमें 60,000 भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के सुरिनामी–हिंदुस्तानी समुदाय के लगभग 2,00,000 सदस्य शामिल हैं।          
Shares: