संदर्भ: 

जनजातीय कार्य मंत्रालय (MoTA) ने 3 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत एक राष्ट्रीय पहल धरती आबा ट्राइबप्रेन्योर्स 2025 का उद्घाटन किया।

अन्य संबंधित जानकारी

  • भारत सरकार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रही है, जो एक सम्मानित आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और नेता थे। 
  • भारत सरकार इस वर्ष को आदिवासी उद्यमिता, नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर रही है।
  • आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप , जनजातीय कार्य मंत्रालय अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जनजातीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत कर रहा है।

धरती आबा ट्राइबप्रेन्योर्स 2025 के बारे में

  • यह अनुसूचित जनजाति (ST) उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए स्थायी   अवसर का निर्माण करके भगवान बिरसा मुंडा के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है ।
  • इस पहल का उद्देश्य ST उद्यमियों को स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करके जनजातीय उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

स्टार्टअप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख पहल

IIM कलकत्ता, IIT दिल्ली, IFCI वेंचर कैपिटल फंड्स लिमिटेड और उद्योग संघों के साथ मिलकर जनजातीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।

  • जनजातीय कार्य मंत्रालय ने युवा जनजातीय मस्तिष्कों को सशक्त बनाने के लिए आईआईटी दिल्ली में एक विशेष बूट कैंप की शुरुआत की है, जो निम्नलिखित के लिए व्यावहारिक शिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करता है:
  • एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के 100 छात्रों को स्टार्टअप संबंधी जानकारी दी जाएगी।
  • छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 150 आदिवासी छात्रों को भारत के समृद्ध स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का अनुभव मिलेगा।
  • उन्नत भारत अभियान के 50 अनुसूचित जनजाति छात्र निवेशकों और उद्यमियों के साथ संवादात्मक सत्रों में भाग लेंगे।

जनजातीय नेतृत्व वाले व्यवसायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अनुसूचित जनजातियों के लिए 50 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष का शुभारंभ किया गया है।

45 से अधिक जनजातीय स्टार्टअप, जिनमें से कुछ IIM कलकत्ता, IIM काशीपुर और IIT भिलाई में इनक्यूबेट किए गए, स्टार्टअप में प्रदर्शित किए गए महाकुंभ के लिए कई योजनाएं पहले ही वित्त पोषण प्राप्त कर चुकी हैं। 

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 के मुख्य बिन्दु 

  • जनजातीय स्टार्टअप प्रदर्शनी : अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों ने स्टार्टअप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान नवीन उत्पादों और समाधानों का प्रदर्शन किया। 
  • निवेशक सहभागिताएँ : उद्यम पूंजीपतियों, एन्जेल निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ जुड़े स्टार्टअप।
  • तकनीकी सत्र : मेटा द्वारा आयोजित, व्यवसाय मापनीयता, डिजिटल परिवर्तन और बाजार विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • विशेष नेटवर्किंग : मार्गदर्शन और वित्तपोषण की सुविधा के लिए यूनिकॉर्न संस्थापकों, स्टार्टअप नेताओं और निवेशकों को शामिल करना।
Shares: