संदर्भ:

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक पायलट परियोजना शुरू की है।

अन्य संबंधित जानकारी

  • नौ राज्यों के 27 आकांक्षी जिलों और विशेष क्षेत्रों में किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभिविन्यास सत्र का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सहयोग से किया गया। इस पहल का उद्देश्य कार्यबल में प्रवेश करने में महिलाओं के सामने आने वाली बाधाओं को दूर करना है। प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) 4.0 के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसका लक्ष्य लगभग 4000 लाभार्थियों को शामिल करना है।
  • यह परियोजना ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से जुड़ने में भी मदद करेगी तथा यौन उत्पीड़न की रोकथाम (POSH) पर जागरूकता भी प्रदान करेगी। 

कार्यक्रम कार्यान्वयन और समर्थन

  • प्रशिक्षण में मौजूदा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (PMKK), जन शिक्षा संस्थान (JSS) केंद्र और 27 आकांक्षी जिलों में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों और 60 से अधिक प्रशिक्षण केंद्रों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से सभी महिला प्रशिक्षुओं को परिवहन सहायता हेतु प्रतिमाह ₹1,000 का विशेष प्रावधान होगा। परियोजना जीवनचक्र को स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) के माध्यम से प्रबंधित किया जाएगा, जहां कुछ प्रशिक्षण मॉड्यूल, पाठ्यक्रम खोज, वित्तीय एवं वित्तपोषण सेवाएं और मूल्यांकन उपलब्ध कराए जाएंगे।   

परियोजना का महत्व

  • इससे हमारे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में महिलाओं के नामांकन में वृद्धि होने की उम्मीद है।
  • यह कार्यबल भागीदारी में लैंगिक अंतर को पाटने और भारत के आर्थिक विकास में योगदान देने में महिलाओं की अपार क्षमता को उजागर करने में मदद करता है।

व्यापक प्रशिक्षण और उद्योग सहयोग

यह कार्यक्रम उच्च मांग वाले रोजगार भूमिकाओं में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिसमें डिजिटल और सॉफ्ट कौशल पर जोर दिया जाएगा, साथ ही कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार पाने के लिए सहायता और व्यावहारिक अनुभव हेतु स्थानीय व्यवसायों के साथ साझेदारी की जाएगी। इन कार्यक्रमों से अंततः श्रम बल में महिलाओं की अधिक भागीदारी होगी (इसका लक्ष्य औपचारिक अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी को वर्तमान 37% से बढ़ाकर 60% करना है)।

Also Read:

टैनेजर-1 उपग्रह

Shares: